आठ जून को मंडी में सेना भर्ती, इन जिलों के युवा ले सकेंगे हिस्सा

एक जून से 8 जून तक मंडी के पड्डल मैदान में सेना की खुली भर्ती होगी। इसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा हिस्सा ले सकेंगे। भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि एक से 8 जून तक खुली भर्ती की लिखित परीक्षा 26 जुलाई को होगी।


भर्ती में केवल सैनिक, सामान्य ड्यूटी (जीडी) और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेना की खुली भर्ती में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 2 अप्रैल से 16 मई तक भारतीय सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।