गिरिपार में उड़ी कोयले के तिलक से कोरोना वायरस के इलाज की अफवाह

कोरोना वायरस के बीच सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में संक्रमण से बचने के लिए कोयले का तिलक लगाने की अफवाह उड़ गई है। वैश्विक महामारी का इलाज कोई हल्दी के टीके से कर रहा है तो कोई पशुशाला की दहलीज को खोदकर कोयला निकालकर उसका टीका लगाकर संक्रमण से बचाव में जुटा है। यह खबर रातों रात आग की तरह क्षेत्र के फैल गई है। लोग अपने सगे संबंधियों को सूचना दे रहे हैं। 


इसको लेकर क्षेत्र में हर जगह अंधविश्वास का माहौल गर्म है। कुछ ने खुदाई की वीडियो तक सोशल मीडिया में अपलोड की है। उधर, उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने कहा है कि लोग किसी भी तरह की अपवाह में न आएं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सावधान सबसे अधिक जरूरी है। लोग अपने घरों में ही रहें और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें।