शराब पीकर वाहन चलाया तो 3 माह के लिए लाइसेंस निलंबित

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली (दूल्हेंडी) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। होली को लेकर 1600 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को होली वाले दिन इलाके में गश्त करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए विशेष चेकिंग टीम प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के साथ लोकल व पीसीआर की भी तैनाती होगी। इसके अलावा जगह-जगह इंटरसेप्टर भी लगाए जाएंगे। रोड सेफ्टी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के निर्देशानुसार शराब पीकर वाहन चलाने, रेड लाइट जंपिंग, वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने व ओवर स्पीडिंग करते हुए पाए जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
अगर नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए अल्कोमीटर के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त एनएस बुंदेला ने लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की है।