केजीएमयू में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत

लखनऊ में केजीएमयू में आए मरीज की गुरुवार देर शाम मौत हो गई। एहतियात के तौर पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। आलमबाग रेलवे कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को कैंसर सहित कई तरह की समस्याएं थीं।


गुरुवार को उसकी सांसें भी फूलने लगी थीं। मरीज को केजीएमयू लाया गया। यहां कोरोना पीड़ितों के लिए बने स्क्रीनिंग सेंटर में सैंपल लिए गए। देर शाम उसकी मौत हो गई।

केजीएमयू के संक्रामक रोग नियंत्रण यूनिट के प्रभारी डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि एहतियात के तौर पर मरीज का सैंपल लिया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है।