देश की सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उसे 492 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि बैंक को पिछले साल की समान तिमाही में 246.51 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. बैंक ने बताया है कि NPA के कारण अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में नुकसान हुआ है. वित्त वर्ष 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 501.93 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा जबकि पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
गौरतलब है कि पीएनबी के निदेशक मंडल ने सोमवार को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने बासेल- तीन अनुपालन वाले बॉंड जारी कर एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बासेल- तीन नियमों के अनुरूप टीयर- दो बॉंड जारी करने की बैंक को मंजूरी दे दी। इसके जरिये 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाई जायेगी.