आरआईईटी कॉलेज में रेड हैट अकादमी का हुआ उद्घाटन

सोमवार को राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रेड हैट अकादमी का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत टेक्निकल हेड रेड हैट अकादमी निधि शर्मा, ग्रास सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के सचिन यादव, आरआईईटी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सरोज हिरनवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस दौरान डॉ सरोज हिरनवाल ने बताया की आरआईईटी कॉलेज की वर्ष 2000 में शुरुआत हुई थी। यह संस्था आरटीयू कोटा एवं एआईसीटीयू  द्वारा सम्बंधित है।  


निधि शर्मा ने स्टूडेंट्स को रेड हैट अकादमी के कोर्सेज  के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की रेड हैट विश्व स्तर की संस्था है। जो लाइनेक्स में सर्टिफाइड ट्रैंनिंग एवं सर्टिफिकेट उपलब्ध कराती है। इस अकादमी द्वारा स्टूडेंट्स को लाइनेक्सरेड हैट ऑपरेटिंग सिस्टम, क्लाउड कंप्यूटिंग लाइनेक्स बेस, लाइनेक्स बेस्ड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन आदि के बारे में समझने का मौका मिलेगा।